Gorakhpur Crime News: यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में सोमवार का दिन हत्या, लूट और डकैती डालने वाले बदमाशों के लिए शामत बनकर आया. गोरखपुर पुलिस ने कैंट सर्किल के कैंट और खोराबार के साथ बेलीपार के कुल 24 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा.


हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले इन बदमाशों की कुंडली गोरखपुर पुलिस ने तैयार की है. इनमें से अधिकतर के खिलाफ एक से डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन बदमाशों में कुछ आरोपी जेल में बंद हैं, तो वहीं फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.


तीन आरोपी जेल में बंद


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस ऑफिस में सोमवार को गैंगस्टर्स के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के कैंट थाने की पुलिस ने आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही भारत-नेपाल के मध्य बड़ी मात्रा में गैस का ट्रांजेक्शन करने और वाहनों से लूटपाट करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनमें तीन आरोपी जेल में बंद हैं. वहीं पांच को पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी.


इनकी पहचान गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के सिधवाना के रहने वाले गैंग लीडर अजीत मिश्रा उर्फ सोनू बाबा के रूप में हई है. इस पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी की  पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर चौहान टोला के रहने वाले मनोज चौहान के रूप में हुई  है. इस पर भी हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं. इसी तरह नंबर दो कि रहने वाले राजकुमार पर एक, चौहान टोला मोहरीपुर चिलुआताल के रहने वाले सुनील उर्फ बहादुर चौहान पर हत्या हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं.


आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा


चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर चौहान टोला के रहने वाले मारुति नंदन पर एक, मनोज चौहान पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 11 मामले दर्ज हैं. चिलुआताल थाना क्षेत्र के केवताहिया नकहा वार्ड नंबर 1  नंबर 2 के रहने वाले मनोज साहनी उर्फ टमाटर के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में आठ मामले दर्ज हैं. चिलुआताल के मोहरीपुर के रहने वाले वीरेंद्र कसौधन के खिलाफ हत्या, गैंगस्टर सहित कई गंभीर धाराओं में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं. सभी 8 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.


26 वर्षीय विक्‍की वर्मा की हुई थी हत्या


वहीं गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया यहां के खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार में बीते साल 26 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा विसर्जन के दौरान हुए विक्‍की ठठेरा नाम के युवक की हत्या के मामले में 10 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार में 26 अक्टूबर की रात 8.30 बजे के करीब युवा बर्तन व्यापारी 26 वर्षीय विक्‍की वर्मा उर्फ विक्‍की ठठेरा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. लक्ष्मी विसर्जन के जुलूस के दौरान हुए विवाद में अज्ञात बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोद दिया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस की मानें तो बियर की दुकान के पास विवाद के बाद उसे चाकू मारा गया.


इस मामले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


एसपी सिटी ने बताया कि हत्या सहित अन्य गंभीर आरोपों में गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के अमरूद मंडी चकरा अव्वल के रहने वाले गैंग लीडर राज निषाद, रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के खैरा लहसड़ी के रहने वाले शैलेंद्र निषाद, गोविंद निषाद, अभिषेक निषाद, शैलेंद्र, मुरली, माखन उर्फ उपेंद्र, अंशु, अविनाश और महराजगंज जिले  के रहने वाले अमरनाथ निषाद के खिलाफ भी यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत कार्रवाई की गई है. गैंग लीडर राज निषाद पर हत्या हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलों में 9 मुकदमे दर्ज हैं. अन्य आरोपियों पर कम से कम 2 और अधिकतम 5 मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी की संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.


आरोपियों की संपत्ति की जाएगी जब्त


गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने बताया कि बेलीपार के जुड़ापुर गांव में मार पीटकर हत्या के मामले में यहां के रहने वाले संतोष निषाद, सुग्रीव निषाद, पार्वती साहनी, मनोज निषाद, अर्जुन निषाद और रामशाही निषाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनकी अपराध से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा. 


उन्होंने बताया कि संतोष निषाद, सुग्रीव निषाद और पार्वती निषाद के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं तीन मुकदमे दर्ज हैं. मनोज निषाद, अर्जुन निषाद और रामशाही निषाद पर हत्या, हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने समेत अन्य धाराओं में एक मामला दर्ज है.


UP Politics: अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, कहा- 'बड़े खुलासे होंगे', फिर बवाल होना तय!