UP Crime News: रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति
Gangster Act on Atul Rai: प्रयागराज जेल में बंद घोसी से सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
![UP Crime News: रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति Gangster Act imposed on BSP MP Atul Rai UP Crime News: रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/20310072a520643382d2ff4df096c819_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganster Act on BSP MP Atul Rai: घोसी सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रेप के आरोप में जेल में बंद अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सांसद के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, रेप के आरोपी अतुल राय ने आपराधिक गतिविधियों से जो संपत्ति एकत्र की है, उसे जब्त किया जाएगा.
युवती ने लगाया था रेप का आरोप
बता दें कि, बलिया की रहने वाली युवती के साथ रेप के आरोप में बसपा सांसद अतुल राय जेल में बंद हैं. 22 जून 2019 को राय ने अदालत में समर्पण किया था. इसके बाद से वे नैनी सेंट्रल जेल में से बंद हैं. इस मामले में युवती ने एक मई 2019 को लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
BSP MP Atul Rai booked under Gangster Act: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2021
युवती और उसके दोस्त ने आत्मदाह कर लिया था
यही नहीं, इस पूरे मामले में रेप का आरोप लगाने वाली युवती और उसके दोस्त ने 16 अगस्त को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था. इसमें दोनों लोग बुरी तरह झुलस गये थे, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)