सोनभद्र. सूबे में अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में जनपद पुलिस के द्वारा भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है. आज चोपन थाना पुलिस द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत चोपन नगर पंचायत के चेयरमैन की हत्या में शामिल अभियुक्तों में से तीन अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी लगभग 6 करोड़ रुपये की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 25 अक्टूबर 2018 को चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों की लगभग 6 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है. जिसमे 70 लाख रुपये का मकान, 25 लाख रुपये का मकान, पत्थर की खदान और एक कार को कुर्क किया गया है. इस हत्या में शामिल गैंग पर राज्य स्तर से अन्तर प्रान्तीय गैंग कार्रवाई की जा रही है जो अभी लंबित है.
6 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ा रुख अपनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का असर अब जिले स्तर पर देखने को मिल रहा है. सूबे में अपराधियों द्वारा अपराध करके अर्जित सम्पत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का काम किया जा रहा है. आज सोनभद्र में जिलाधिकारी के आदेशानुसार गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों रिंकू भारद्वाज उर्फ चन्द्र प्रकाश पुत्र चन्द्र शेखर निवासी गौरव नगर के मकान, सूरज पासवान पुत्र स्व.राजकुमार निवासी प्रीतनगर के मकान सहित एक टवेरा गाड़ी, एक मोटर साईकिल व धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र रमेश कश्यप के बर्दिया स्थित खदान पर कुर्क की कार्रवाई चोपन थाना पुलिस द्वारा किया गया. उक्त तीनों अभियुक्तों की लगभग 6 करोड़ रुपये की चल - अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है.
13 लोग षडयंत्र में शामिल थे
बताते चले कि चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष, खनन व्यवसायी व सपा नेता इम्तियाज अहमद की हत्या 25 अक्टूबर 2018 को सुबह खेल मैदान पर गोली मार कर की गई थी. जिसमे झारखंड राज्य का एक नक्सली संगठन का सदस्य और स्थानीय दो खनन व्यवसायी सहित कुल 13 लोग हत्या के षडयंत्र में शामिल थे. जिसकी जांच अभी भी सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है, जबकि मजिस्ट्रेटी जांच में दोनों खनन व्यवसायियों को भी दोषी पाया गया है. अब देखना होगा कि पुलिस इन दोनों खनन व्यवसायियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें.
इंजीनियर के तबादले पर विधायकों के बीच जमकर हुई खेमेबाजी, सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद बदले सुर
लखनऊ डबल मर्डरः पुलिस का दावा- नाबालिग लड़की ने ही किया मां और भाई का कत्ल