(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: इरफान सोलंकी के खास मन्नू रहमान, मुरसलीन और बिल्डर अज्जन पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज
Kanpur Police: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खास मन्नू रहमान, मुरसलीन उर्फ भोलू और बिल्डर अज्जन की तिकड़ी पर भी गैंगस्टर लगा दिया गया है. ये तीनों इरफान के चुनाव और संपत्ति को देखते थे.
Irfan Solanki News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solnaki) के गैंग में तीन और करीबियों के नाम भी शामिल हो गए हैं. पुलिस के सूत्रों की मानें तो सपा विधायक (SP MLA) का फंड मैनेज करने वाले और चुनाव मैनेजरों को भी गैंग चार्ट में शामिल कर लिया गया है. पिछले साल 26 दिसंबर को जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) का जो मुकदमा लिखा गया था उसमें इरफान सोलंकी को गैंग का लीडर और भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki), मोहम्मद शरीफ इसराइल आटे वाला और शौकत अली को इसका सदस्य बताया गया था.
इस मामले में जैसे-जैसे कानपुर पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है इरफान सोलंकी के करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ये सभी को मालूम है कि पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू, तीन बार पार्षद और हिस्ट्रीशीटर मन्नू रहमान और फतेहपुर का रहने वाला बिल्डर अज्जन इरफान सोलंकी के बेहद करीबी और खासमखास रहे हैं. आईए आपको इन तीनों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
मुरसलीन उर्फ भोलू
सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने वाला मुरसलीन उर्फ भोलू का अपना आपराधिक इतिहास है. बताया जाता है कि मूलतः कन्नौज का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर मुरसलीन कर्नलगंज इलाके में सपा की राजनीति करता है और इरफान सोलंकी का खासमखास, बताया जाता है. इरफान सोलंकी तक पहुंचने वालों के लिए वो अहम जरिया रहा है और पुलिस सूत्रों की मानें तो इरफान के चुनाव को मैनेज करने की बड़ी जिम्मेदारी भोलू पर रहती है. जिसमें क्षेत्रीय दबंग और पेशेवर अपराधियों को मुरसलीन उर्फ भोलू का संरक्षण प्राप्त होता आया है.
हैट्रिक पार्षद मन्नू रहमान
कानपुर की परेड इलाके से पार्षद मनु रहमान हैट्रिक पार्षद है. मूलगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर मन्नू रहमान इरफान का सबसे खास बताया जाता है. इरफान सोलंकी के चुनाव में जी जान जुटाने वाला मन्नू रहमान चुनाव के साथ इरफान के हर छोटे बड़े काम में शामिल रहता है.
बिल्डर अज्जन
फतेहपुर कोतवाली का रहने वाला हाजी अज्जन पेशे से बिल्डर है. फतेहपुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर के रूप में चिन्हित अज्जन पिछले कई सालों से इरफान सोलंकी की प्रॉपर्टी के काम को देख रहा है. बताया जाता है कि कानपुर के बांस मंडी इलाके में एक बार डेढ़ सौ राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें अज्जन को सपा विधायक का पूरा संरक्षण मिला था. कानपुर पुलिस की माने तो विवेचना में इन सभी की क्राइम हिस्ट्री को पहले ही शामिल कर लिया गया है.
इरफ़ान सोलंकी के करीबियों और राजदारों की जब तलाश कानपुर पुलिस ने शुरू की तो इन तीनों के नाम भी सामने आए. जिसके बाद इन्हें कानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. विवेचना के बाद सपा विधायक से करीबियों के चलते और पिछले कई सालों में किए गए गलत कामों की वजह से पुलिस ने इन्हें गैंग चार्ट में शामिल कर लिया है और अब आने वाले दिनों में ऐसी संपत्ति जो अपराधकारित करते हुए अर्जित की गई हैं, को जब्त करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया' पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दिया करारा जवाब, जानें- क्या कहा?