लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बहुचर्चित संजीत अपहरण और हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस ने 7 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस गैंग का लीडर राम है. वहीं गैंग के सभी सदस्य फिलहाल जेल में बंद है.
बीते साल जून में हुई थी वारदात
बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र से लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का पिछले साल 22 जून को अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ताओं ने 27 जून को संजीत की हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया था. जिसके बाद उन्होंने संजीत के परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.
पुलिसकर्मियों पर हुई थी कार्रवाई
इस अपहरण और हत्याकांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. जिसके बाद एसपी दक्षिणी, सीओ गोविंद नगर और बर्रा थाने के तत्कालीन थानेदार सहित कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. बाद में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
7 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
हालांकि पुलिस अभी तक संजीत का शव बरामद करने में नाकाम रही है. पुलिस ने गिरफ्तार 7 आरोपियों का गैंग चार्ट बनाकर अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया था. जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद अब बर्रा थाने में सातों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ेंः
रिंकू शर्मा मर्डर केस: क्यों निशाने पर है केजरीवाल सरकार? कैसे हुई थी उस रात ये वारदात
बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया OTT प्लेटफार्म पर सेंसरशिप की मांग