होटल में सजी थी दिल्ली पुलिस और गैंगस्टर की अय्याशी की महफिल.....लखनऊ पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
लखनऊ पुलिस ने बुधवार को एक सीरियल किलर और दिल्ली पुलिस की टीम को होटल से उस वक्त पकड़ा, जब सोहराब नाम का हत्यारा दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में होटल में अपने परिवार के साथ दरबार सजाये बैठा था
लखनऊ, एबीपी गंगा। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना समझ में आता है। लेकिन जब पुलिस ही अपराधियों से दोस्ती कर लेगी तब कहने के लिए बहुत कुछ बचता नहीं है। ऐसा ही मामले लखनऊ में सामने आया है। जब एक खतरनाक अपराधी पुलिस अभिरक्षा में होटल में मौजमस्ती कर रहा था ठीक उसी वक्त लखनऊ पुलिस ने उसे रंगहाथों पकड़ा।
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि दिल्ली पुलिस सीरियल किलर सोहराब को एक मामले में कानपुर पेशी के लिये लाई थी। इसके बाद गुरुवार अन्य मामले में लखनऊ में पेशी थी। लेकिन हत्यारे और पुलिस की यारी इस तरह परवान चढ़ी कि होटल में अय्याशी की महफिल सज गई। पेशी से पहले सोहराब लखनऊ के ऐशबाग इलाके के श्री होटल में ठहरे। दिल्ली पुलिस की टीम ने हत्यारे सोहराब के लिये मुर्गा पार्टी का इंतजमा किया था। लेकिन इसकी भनक किसी तरह लखनऊ वेस्ट एसपी को लग गई और उन्होंने अपनी टीम के साथ गैंगस्टर सोहराब और उनकी सहयोगी दिल्ली पुलिस की टीम धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक श्री होटल के स्टैंड संचालक सोनू रावत ने होटल में तीन कमरे बुक करवाये थे। इनके नंबर 201,202 और 206 थे। दो कमरों में दिल्ली पुलिस के छह पुलिसकर्मी रुके थे। दिल्ली पुलिस की टीम में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल थे। वहीं कमरा नंबर 206 में सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ रुका था जहां उसने अपना दरबार लगा था।
एबीपी गंगा के संवाददाता ने पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम को हिरासत में लिया गया है। इनकी रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
सीरियल किलर ब्रदर्स का तीसरा भाई है सोहराब
सोहराब राजधानी लखनऊ के सीरियल किलर ब्रदर का तीसरा भाई है। इसके दो अन्य भाई सलीम और रुस्तम पहले से तिहाड़ और सुल्तानपुर जेल में बंद हैं। सलीम और सोहराब सबसे खतरनाक शार्प शूटर रहे हैं। इनके ऊपर लखनऊ, कानपुर व दिल्ली में हत्या डकैती रंगदारी वसूली के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
लखनऊ में पार्षद पप्पू पांडे की दिनदहाड़े हत्या में भी सलीम, सोहराब, रुस्तम का ही नाम आया था। दो साल पहले लखनऊ में एनकाउंटर में मारा गया सुनील शर्मा सलीम सोहराब का ही शार्प शूटर था।