(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gangster Anil Dujana: इस खौफनाक इरादे को अंजाम देने की फिराक में था अनिल दुजाना, जानें- कैसे एसटीएफ ने किया ढेर
Gangster Anil Dujana: यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अनिल दुजाना अपने ऊपर दर्ज मामलों में किसी गवाह की हत्या के इरादे से निकला है, जिसके बाद तत्काल उसकी घेराबंदी की गई.
Anil Duajana Encounter: पश्चिमी यूपी में जरायम के रास्ते पर चलकर आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) को यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने मुठभेड़ में मार गिराया है. गुरुवार को मेरठ (Meerut) की जानी थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया. बताया जाता है कि दुजाना अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, उसका ही काम तमाम हो गया.
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की मेरठ यूनिट को कुख्यात अनिल दुजाना के मेरठ से गुजरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ ने जानी थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर पर जाल बिछाते हुए कार सवार अनिल दुजाना की घेराबंदी कर ली. इस दौरान एनकाउंटर में एसटीएफ ने अनिल दुजाना को मार गिराया. अनिल दुजाना के पास से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था दुजाना
अनिल दुजाना नोएडा के बादलपुर गांव के रहने वाला था, उस पर 60 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज थे. अनिल दुजाना पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. खबर के मुताबिक दुजाना बागपत से मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था. एसटीएफ की टीम को सूचना मिल चुकी थी की दुजाना अपने ऊपर दर्ज मामलों में किसी गवाह को मारने के लिए जा रहा है. एसटीएफ ने मेरठ में थाना जानी क्षेत्र स्थित भोला की झाल के निकट दुजाना की घेराबंदी कर ली. दुजाना जैसे ही वहां पहुंचा तो उसने एसटीएफ की घेराबंदी देख वहां से भागने की कोशिश की और गाड़ी को कच्चे रास्ते पर लेकर भागने लगा.
गैंगस्टर दुजाना सफेद रंग की गाड़ी में सवार था, कच्चे रास्ते पर जैसी ही वो आगे की ओर तेजी से बढ़ा तो उसकी टक्कर सामने लगे एक खंभे से हो गई. एसटीएफ की टीम द्वारा चारों तरफ से घिरने के बाद अनिल दुजाना ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक गोली अनिल दुजाना को लग गई, जिसके बाद एसटीएफ की टीम घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई. गाड़ी की तलाशी लेने पर एसटीएफ भारी संख्या में कारतूस मिले, साथ ही दो पिस्टल वह एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, अलग-अलग नंबरों से आए फोन