UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के माफिया बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) की गिरफ्तारी पर शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. बद्दो के खिलाफ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने इनाम की धनराशि 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करने की संस्तुति की थी. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) ने इनाम की धनराशि बढ़ाने का शासनादेश जारी कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी के माफिया बदन सिंह के खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में चालीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह 28 मार्च, 2019 को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था, जिसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही है. हालांकि, अब तक पुलिस इस कुख्यात का कोई सुराग नहीं लगा सकी है. डीजीपी मुख्यालय ने बदन सिंह पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
माफिया की सूची में शामिल है बदन सिंह बद्दो
शासन ने बदन सिंह पर अब पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है, जिसके बाद वह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है. बदन सिंह की तलाश में एसटीएफ भी लगी है. गृह विभाग ने मेरठ निवासी बदन सिंह पर इनाम राशि बढ़ाए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है. बदन सिंह का नाम प्रदेश के सूचीबद्ध माफिया की सूची में शामिल है.
रेड कॉर्नर नोटिस हो सकता है जारी
मेरठ के टीपीनगर का रहने वाला बदन सिंह बद्दो बीते चार सालों से फरार है. वह 28 मार्च 2019 को मेरठ पुलिसकर्मियों को नशीला पदार्थ देकर फरार हुआ था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह आस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों में पनाह लिए है. उसकी दस करोड़ से अधिक की संपत्तियों को पुलिस अब तक जब्त कर चुकी है. उसके खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी है.
बद्दो का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट लगातार एक्टिव
बता दें एसटीएफ ने बदन सिंह बद्दो की जनवरी में लोकेशन ट्रेस की थी, तब उसकी इंस्टाग्राम लोकेशन फ्रांस की आ रही थी. जुलाई में भी बदन सिंह बद्दो के इंस्टाग्राम की लोकेशन नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आ चुकी है. बदन सिंह बद्दो 4 साल से फरार चल रहा है. पुलिस उसकी संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है. उसकी कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया था, उसके बाद भी अभी तक पुलिस बदन सिंह को पकड़ नहीं पाई है. लेकिन, बदन सिंह बद्दो का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट लगातार एक्टिव रहता है.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, देखें अब तक के निर्माण की फोटो