रायबरेली. यूपी में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुख्यात अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जा रही है. रायबरेली में भी प्रशासन ने एक गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने हंसराज उर्फ बउआ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल अतुल सिंह ने नोटिस चस्पा कर मकान को कुर्क कराया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक है.
कुर्की से पहले कराई गई मुनादी
शहर कोतवाली के गोरा बाजार के रहने वाले हंसराज के आलीशान मकान के अलावा प्रशासन ने दो पहिया वाहन को भी कुर्क किया. इस दौरान कोतवाल अतुल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. ढोल-नगाड़ों के बीच पहले मुनादी करवाई गई और फिर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए शहर कोतवाल ने शाम तक घर खाली करने के निर्देश दिए. हंसराज की संपत्ति की कुर्की के आदेश जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दिए थे.
हंसराज पर दर्जनों मुकदमें दर्ज
हंसराज उर्फ बउवा पर दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें लूट व हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं. अपराधों से धन अर्जित कर उसने आलीशान मकान बनाया था. इस मकान की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. हंसराज खुद अपनी गैंग का सरगना है. प्रशासन उसके खिलाफ अभी और भी कार्रवाई की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: