Muzaffarnagar News: पुलिस के डर से साथी के साथ काली नदी में कूदा गैंगस्टर, डूबने से हुई मौत, एक को बचाया
Muzaffarnagar News: शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार को वाहन चैकिंग अभियान चल रहा था. तभी दो बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस भागने लगे.पुलिस ने पीछा किया तो बचने के लिए उन्होंने नदी में छलांग लगा दी.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस (Police) को देखकर एक गैंगस्टर ने अपने साथी के साथ काली नदी (Kali River) में छलांग लगा दी, जिससे वो नदी के गहरे पानी और दलदल में फंसकर डूब गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने अपनी जान पर खेलकर उसके साथी की जान बचा ली. इस घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गई.
सीओ सिटी की गैर मौजूदगी में सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव और नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. नदी में डूबे गैंगस्टर मोहित मलिक को तलाशने के लिए जाल और गोताखोरों की मदद ली गई. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से गैंगस्टर के शव को बरामद कर लिया गया. उसके पास से 315 बोर का कारतूस, पैसे और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को देखकर नदी में कूदा गैंगस्टर
दरअसल, शहर कोतवाली इलाके की ईदगाह पुलिस चौकी पर मंगलवार को वाहन चैकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान गांव पीनना निवासी मोहित मलिक अपने साथी अजय शर्मा के साथ पंजाब नंबर की बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ निकला था, लेकिन ईदगाह चौकी पर चल रही पुलिस चैकिंग को देखकर वो वापस भागने लगे. मोहित के साथी के अनुसार अचानक इस तरह से वापस भागते देख पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच गलियों से होते हुए दोनों काली नदी के तट पर पहुंच गए और बाइक को छोड़कर नदी में छलांग लगा दी.
नदी में छलांग लगाते ही शोरगुल की आवाज सुनकर खेतों पर काम कर रहे बुजुर्ग किसान लियाकत वहां पहुंच गए और उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी में छलांग लगा दी और अजय को नदी से बाहर खींच लिया, लेकिन मोहित मलिक पानी की गहराई में दलदल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
एक आरोपी की हुई मौत
मामले की जानकारी मिलते ही सीओ हिमांशु गौरव और नगर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर नदी में डूबे मोहित की तलाश शुरू कराई गई, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं पुलिस अजय से भी गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपी अजय का कहना है कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए नदी में छलांग लगाई थी, जिसमें मोहित मलिक डूब गया.
इस मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि मृतक मोहित के खिलाफ 6 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी बीजेपी के नए संगठन के एलान में देरी क्यों? दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी तो बढ़ी हलचल