नोएडा. बाहुबली मुख्तार अंसारी की आज बांदा वापसी तय है. मुख्तार अंसारी को लेने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम रोपड़ पहुंच गई है. बाहुबली विधायक मुख्तार को बांदा जेल लाने के लिए पुलिस का एक भारी-भरकम दल सोमवार सुबह पंजाब रवाना हो गया था. इस दल में पीएसी की एक कंपनी और कई वज्र वाहनों के अलावा एंबुलेंस भी शामिल हैं.


रविवार को दिल्ली से आए इंजीनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया, उनकी कमियां दुरुस्त कीं. प्रभारी जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि मुख्तार को रखे जाने वाली जेल की बैरक (15 नंबर) में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई दुरुस्त करा दी गई है. उन्होंने बताया कि इस बैरक में अन्य बंदी नहीं पहुंच पाएंगे और तीन बंदी रक्षक बैरक के अंदर भी तैनात रहेंगे.


रोपड़ जेल में बंद हैं मुख्तार अंसारी
बता दें कि मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. अंसारी को लाने के लिए राज्य सरकार और पंजाब सरकार के बीच उच्चतम न्यायालय तक मामला चला. 26 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था. शीर्ष अदालत ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश भेजने का निर्देश दिया. उच्चतम न्यायालय ने मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर यह फैसला सुनाया था.


ये भी पढ़ें:



यूपी: यमुना एक्सप्रेस वे पर बदमाशों ने हाईजैक कर लूटी बस, सवारियों से लाखों रुपये और गहने लेकर फरार


प्रतापगढ़ के चर्चित शराब कांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा, पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा था गोरखधंधा