(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: रायबरेली में गैंगस्टर सद्दान की 1.51 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क, 30 मामले हैं दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि सद्दान घोषी के खिलाफ कम से कम 30 केस दर्ज हैं. सद्दान पर सालों के उसके कथित अपराध इतिहास को लेकर उस पर गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज है.
रायबरेली. यूपी पुलिस अपराधियों पर लगातार अपना शिकंजा कस रही है. रायबरेली में पुलिस ने गैंगस्टर की करीब 1.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की. कुर्क की गई संपत्ति में गैंगस्टर की कार और घर भी शामिल है. गैंगस्टर का नाम मोहम्मद वसीम उर्फ सद्दान घोषी है. अधिकारियों ने बताया कि सद्दान घोषी के खिलाफ कम से कम 30 केस दर्ज हैं. सद्दान पर सालों के उसके कथित अपराध इतिहास को लेकर उस पर गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज है.
1.51 करोड़ की संपत्ति कुर्क अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा, "कोतलवाली पुलिस ने वसीम की 1.51 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गयी संपत्तियों में दो वाहन, तीन मकान और सावधि बैंक जमा शामिल हैं."
मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर हुई कार्रवाई पलाश बंसल ने बताया कि यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत की गयी. गैंगस्टर कानून के तहत और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: