UP News: भारी पुलिस बल के बीच गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवास से कर दिया गया. शामली (Shamli) के पैतृक गांव आदमपुर में बड़े बेटे तुषार ने पिता को मुखाग्नि दी. संजीवा जीवा का शव पहुंचने से पहले गांव में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिजन भी गांव पहुंचे. संजीव जीवा शामली जनपद के गांव आदमपुर का निवासी था. गांव में संजीव जीवा के चचेरे भाई रहते हैं. संजीव जीवा का परिवार मुजफ्फरनगर के नई मंडी में रहता है. बदमाश संजीव जीवा के घर और गांव में भी सन्नाटा पसरा है. गौरतलब है कि लखनऊ कोर्ट में बुधवार को पेशी पर आए संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गैंगस्टर संजीव जीवा का अंतिम संस्कार
कथित हमलावर को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया था. कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े हत्याकांड से सनसनी फैल गयी थी. संजीव जीवा की सास राज शर्मा का कहना है कि पुलिस कस्टडी में संजीव जीवा की हत्या हुई है. उन्होंने हत्याकांड के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. परिजनों ने योगी सरकार से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि संजीव जीवा के चार बच्चे हैं. उनको अब जीने दिया जाए. जो हो गया सो हो गया लेकिन अब मेरे बच्चों को जीने दिया जाए.
बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं मिलने पर सवाल
संजीव जीवा बाहर निकलने पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता था लेकिन कल बुलेट प्रूफ जैकेट का नहीं मिलना सरकार की लापरवाही है. संजीव जीवा की हत्या प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई. संजीव जीवा की मां कुंती शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बेटा की पुलिस कस्टडी में हत्या पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ में हत्या होना षड्यंत्र लग रहा है. उन्होंने सरकार से परिजनों को परेशान नहीं करने की अपील की है.