UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Jeeva) की हत्या के आरोपी विजय यादव (Vijay Yadav) का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती विजय यादव से पूछताछ का है. पूछताछ में विजय ने असलम (Aslam) से सुपारी मिलने की जानकारी दी. उसने बताया कि असलम से नेपाल में मुलाकात हुई थी. असलम का भाई अतीफ लखनऊ जेल में बंद है. जीवा ने जेल में अतीफ की दाढ़ी नोची थी और उसे अपमानित किया था.


विजय यादव के मुताबिक इसी का बदला लेने के लिए असलम ने उसे संजीव जीवा की सुपारी दी थी. असलम ने 20 लाख रुपये में जीवा की हत्या की सुपारी दी थी. हालांकि, पुलिस विजय यादव के इस बयान से संतुष्ट नहीं है. लखनऊ जेल में बंद अतीफ के बारे में छानबीन करने पर पुष्टि नहीं हुई. लखनऊ जेल में 4 अतीफ हैं, लेकिन किसी के भाई का नाम असलम नहीं है.


विजय यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस


वहीं पुलिस विजय यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. जेल अधिकारियों ने कहा कि विजय की हालत में सुधार है और जल्द ही उसे जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं, इसमें यह भी शामिल है कि उसे पिस्तौल कहां से मिली, किसने उसे संजीव माहेश्वरी को मारने के लिए कहा.


काठमांडू गया था विजय


हत्या की जांच कर रही पुलिस को ऐसे सुराग मिले हैं जो बताते हैं कि विजय मई के आखिरी हफ्ते में काठमांडू गया था. पुलिस ने कहा कि वह इसके लिए नेपाल और आईबी में अपने समकक्षों की मदद लेगी. एक अधिकारी ने कहा, वह कितने समय तक नेपाल में रहा और बहराइच से सीमा पार करने के बाद वह किसके संपर्क में आया, इसकी जांच की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Khan Mubarak Death: गैंगस्टर खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत, डॉन छोटा राजन का था शार्प शूटर, मैच के बीच अंपायर को मारी थी गोली