Sanjeev Jeeva Murder Case: उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) में बीते बुधवार (7 जून) को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव जीवा का नाम गाजीपुर (Ghazipur) में चर्चित बीजेपी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की हत्या में आया था. बताया जाता है कि जीवा ने कार की बोनट पर चढ़कर एके-47 से गोलियां बरसाईं थी. जीवा की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद कृष्णानंद राय के परिवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कृष्णानंद राय के भतीजे और भांवर कोल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय उर्फ मुन्ना ने बयान दिया है.
आनंद राय ने बताया कि विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में नामजद आरोपी संजीव जीवा, मुख्तार अंसारी का हार्ड कोर शूटर रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बदमाश बनता है तो उसके लिए गोली बनती है, चाहे वह गोली पुलिस की हो या फिर बदमाश की. इसका नतीजा है कि एक बदमाश, एक बदमाश के जरिए मारा गया है. कृष्णानंद राय के हमेशा साथ रहने वाले उनके भतीजे आनंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में मुख्तार अंसारी, उनके सहयोगियों और बदमाशों को सजाएं मिल रही हैं.
'गुंडे-बदमाश जेल में हैं या फिर ऊपर'
आनंद राय ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति में मुख्तार अंसारी को अभी आजीवन कारावास की सजा हुई है. इसके अलावा जितने भी गुंडे और बदमाश हैं, वह जेल में हैं या फिर ऊपर है. यूपी अमन की राह पर है और हम सब यही चाहते हैं कि अमन बनी रहे. उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका और सीएम योगी पर पूरा भरोसा है, जो भी मामले बचे हुए हैं, उस पर भी हमें न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ब्रजेश पाठक बोले- 'सपा और केजरीवाल के गठबंधन से BJP नुकसान नहीं', ओपी राजभर फिर बताया मित्र