Gorakhpur News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने गैंगस्टर संजीव जीवा (Gangster Sanjeev Jeeva) की हत्या के मामले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है, विपक्ष को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. यूपी में जब सपा की जब सरकार थी, तो ये माफिया उन्हीं के द्वारा पुष्पित-पल्लवित किए गए हैं. ये उन्हीं के द्वारा रोपित पौधे हैं, जो आज वट वृक्ष बनकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं.


मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम गोरखपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाजनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए और मोदी सरकार के कामों का बखान किया. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने गैंगस्टर जीवा की हत्या पर भी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि ये माफिया सपा द्वारा ही पाले-पोसे गए हैं जो आज प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. वहीं उन्होंने आगे कहा, ये हमारी जिम्मेदारी है और हम जिम्मेदारी के साथ कह सकते हैं कि लखनऊ वाली घटना को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है. इसमें जो भी वांछित होगा, कानून के तहत उसे वो कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे.


लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हुई हत्या


दरअसल गैंगस्टर संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ की जिला अदालत में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी विजय यादव वकील की पोशाक पहनकर आया था. इस गोली कांड में एक दो साल की लड़की और एक पुलिस कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गए थे. बच्ची की हालत नाजुक है जबकि पुलिस कांस्टेबल के दांये पैर में गोली लगी है और उसकी हालत स्थिर है. सीएम योगी ने भी गुरुवार को बच्ची से अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी. 


ब्रजेश पाठक ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को लेकर भी जानकारी दी और कहा इसके लिए बजट आरक्षित किया गया है. पहले ये वैक्सीन विदेश से आती रही है. अब ये भारत में बन रही रही है. इसका ट्रायल चल रहा है, महीने-दो महीने में ट्रायल पूरा हो जाएगा. भारत में निर्मित वैक्सीन मरीज को लगाने का काम होगा. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अधिकारी सरकार की और उनकी बात सुनते हैं. कहीं से किसी भी तरह की शिकायत नहीं है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बदला लेना हिन्दुस्तान का इतिहास है', गैंगस्टर जीवा की हत्या पर बोले सुब्रत पाठक, अखिलेश पर लगाए आरोप