Gangster Sanjeev Jeeva Last Rites: उत्तर प्रदेश (UP) के शामली (Shamli) में गुरुवार को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा का अंतिम संस्कार किया गया. संजीव जीवा के बड़े बेटे तुषार ने मुखाग्नि दी. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. वहीं ग्रामीणों में आक्रोश देखनने को मिला. इससे पहले जीवा का शव उसके पैतृक गांव आदमपुर (Adampur) में पहुंचा. घरवालों का रो-रो कर बुरा था. पुलिस की ओर से संजीव जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले गांव के लोगों की सूची तैयार की गई थी. पुलिस ने 25 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी थी.
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के कथित सहयोगी संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में दो लोग घायल हुए थे. कथित हमलावर को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने अधिवक्ता की पोशाक पहन रखी थी. लखनऊ जेल में बंद संजीव जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था, जहां गोली मारकर उसकी हत्या की गई.
बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था जीवा
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में दो साल की एक लड़की और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी. मुख्तार अंसारी गिरोह का कुख्यात सदस्य 48 साल का संजीव जीवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था. वह बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मंत्री रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था. उस पर हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र के दो दर्जन मामले दर्ज थे.
जीवा काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
ब्रह्मदत्त द्विवेदी और उनके गनर की 10 फरवरी, 1997 को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह फर्रुखाबाद जिले में एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. निचली अदालत ने 17 जुलाई, 2003 को जीवा और अन्य आरोपियों को द्विवेदी और उनके गनर की हत्या का दोषी करार दिया था और इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें- Shooter Sanjeev Jeeva Murder: जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची और व्यक्ति से मिले सीएम योगी, देखें तस्वीरें