UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva) की हत्या को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजीव जीवा की हत्या के सवाल ओपी राजभर ने कहा कि दुर्भाग्य है कि पुलिस कस्टडी में प्रयागराज (Prayagraj) में हत्या हुई. ज्यूडिशियल कस्टडी में पुलिस की मौजूदगी में हत्या की गई. इसके बाद मजिस्ट्रेट के कमरे में हत्या हुई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की जितनी निंदा किया जाए, उतनी कम है. साथ ही उन्होंने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के शूटर संजीव जीवा की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की.
ओपी राजभर ने आगे कहा कि कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर यह सवाल खड़ा होता है कि जहां लोग न्याय के लिए जाते हैं, वहां ये घटनाएं घट रही हैं. उस परिसर में हत्या हो रही है, यह प्रश्नवाचक चिन्ह लग जाता है? मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले दारा सिंह चौहान पर ओपी राजभर ने कहा कितने दारा बदलने जा रहे हैं. एक दारा के चक्कर में कितने दारा जा रहे है, कोई कांग्रेस में भाग रहा है, कोई बसपा में भाग रहा है तो कोई बीजेपी में भाग रहा है. इस समय नेता लोग अपनी गोटी सेट करने में लगे हुए हैं.
लोकसभा चुनाव पर क्या बोले ओपी राजभार?
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति पर ओपी राजभार ने कहा कि फेल नहीं है, कोई शासक हो, सरकार बनाने के बाद अच्छा शासन देने, विकास का काम करने के लिए हर पार्टी प्रयास करती है. हर पार्टी यही करती है, जो भी कोई मुख्यमंत्री होता है, उसका प्रयास होता है कि हम जनता को अच्छा शासन दें और लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल रहे. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव पर राजभर ने कहा कि अभी लंबा समय है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि मायावती, अखिलेश यादव, सोनिया गांधी और नीतीश कुमार एक मंच पर आएं और मुझे सुचना दें.
ये भी पढ़ें- Sonipat Mahapanchayat: बृजभूषण सिंह को लेकर महापंचायत में बड़ा फैसला, 15 जून तक इंतजार फिर ये काम करेंगे पहलवान