Gangster Sanjeev Jeeva: लखनऊ कोर्ट में शूटआउट, गैंगस्टर संजीव जीवा पर गोली चलाने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने
Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आऱोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
Gangster Sanjeev Jeeva Shot: लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार को इस सनसनीखेज घटना से पूरा प्रदेश हिल गया. हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसकी तस्वीर भी सामने आई है. आरोपी की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
बता दें कि कोर्ट में हुए शूटआउट में सौरभ नाम के व्यक्ति के बच्चे को गोली लगी है. बच्चे के पीठ में गोली नहीं है. वहीं, सिपाही के पैर में गोली गोली लगी है. बलरामपुर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. जिसके बच्चे को गोली लगी है, वह बख्शी तालाब का रहने वाला है. ससुर की जमानत के लिए सिविल कोर्ट आया हुआ था.
इस घटना के तुरंत बाद अदालत परिसर पहुंचे लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा, ‘‘लखनऊ जेल में निरुद्ध संजीव माहेश्वरी जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था जहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.’’
Gangster Sanjeev Jeeva: कौन था गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा? जिसका लखनऊ के कोर्ट परिसर में हुआ मर्डर
दो कॉन्सटेबल को भी चोट लगी, हालत खतरे से बाहर
लखनऊ के डीसीपी राहुल राज ने बताया कि संजीव जीवा को आज गोली मारी गई और उनकी मौत हो गई. हमारे दो कांन्सटेबल को भी चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है. मुझे बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्तार अंसारी का करीबी था गैंगस्टर संजीव जीवा
संजीव जीवा को बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था. उसके खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 90 के शुरुआती दशक में जीवा ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था.