(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanjeev Jeeva Murder Case: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट? पुलिस को कर रहा है गुमराह
Gangster Sanjeev Jeeva Murder Case: लखनऊ के एक कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस टीम उस होटल में ले जाएगी जहां वह रुका था और जहां से उसे वकील का कोट मिला.
Gangster Sanjeev Jeeva Murder: सात जून को लखनऊ के एक कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या करने वाले आरोपी विजय यादव का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है, क्योंकि वह पूछताछ कर रही पुलिस टीम को लगातार चकमा दे रहा है. लखनऊ पुलिस, जिसे 15 जून से सीजेएम कोर्ट से विजय यादव का तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था, ने उनसे घंटों पूछताछ की, लेकिन विजय ने हत्या के मास्टरमाइंड के बारे में पुलिस को गुमराह करना जारी रखा.
एक सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी और अतिरिक्त डीसीपी रैंक के अधिकारी ने उससे पूछताछ की, जबकि एक अन्य टीम ने गुरुवार देर रात तक आरोपी से पूछताछ की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है और हत्या की साजिश का पदार्फाश करने के लिए हमें उसका नार्को परीक्षण करना होगा. एक तरह से, विजय यादव अतीक और अशरफ अहमद के तीन हमलावरों की तरह व्यवहार कर रहा है.
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उस होटल में ले जाने की संभावना है जहां वह रुका था और जहां से उसे वकील का कोट मिला था. अधिकारियों ने कहा कि विजय यादव से उसकी पृष्ठभूमि के बारे में पूछा गया था कि वह कब से गन रैकेट चला रहा था और हत्या से पहले के दिनों में उसका ठिकाना कहां था, लेकिन विजय ने किसी भी सवाल का ठोस जवाब नहीं दिया.
उसने अपनी टीम के अन्य सदस्यों के बारे में भी बात नहीं की है जो हत्या के दौरान बैक-अप योजना के साथ कथित तौर पर अदालत में मौजूद थे. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नेपाल में अपने समकक्षों के माध्यम से वे उस होटल के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, जहां आरोपी काम करता था. सात जून को कोर्ट रूम में सुनवाई के लिए लाए गए संजीव माहेश्वरी जीवा पर विजय यादव ने छह राउंड फायरिंग की थी.
Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शिवपाल यादव? जानें- क्या बोले सपा नेता