कानपुर. बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नामजद गोपाल सैनी ने माती कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बिकरू में पुलिस की टीम पर हमले में गोपाल भी शामिल था. गोपाल ने भी पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाई थी. घटना के बाद से ही वो फरार चल रहा था. पुलिस अब कोर्ट से गोपाल की हिरासत की मांग कर सकती है.


गोपाल पर था एक लाख का इनाम
बता दें बिकरू कांड के बाद सभी बदमाश फरार चल रहे थे. कुछ बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर भी लगाए. गोपाल सैनी भी इनमें शामिल था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. अभी भी पुलिस को 12 आरोपियों की तलाश है. इन सभी के ऊपर भी पुलिस ने एक-एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है.


शशिकांत की मां का वीडियो वायरल
मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथी शशिकांत की पत्नी और मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में शशिकांत की मां कई खुलासे कर रही हैं. वायरल वीडियो में उन्होंने बताया कि विकास के भाई अमर दुबे की शादी में चौबेपुर थाने के पूर्व एसओ विनय तिवारी और एसआई केके शर्मा भी आए थे. उनका कहना है कि विनय तिवारी ने ही अपने साथी पुलिसकर्मियों की हत्या करवाई. इस वीडियो में वो बता रही है कि लॉकडाउन मे रोजाना थाने से सरकारी गाड़ी विकास के घर आती थी. गाड़ी में सभी पुलिसकर्मियों के लिए खाने-पीने का सामान रखा जाता था.


गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई पुलिस की टीम पर विकास और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इसके बाद विकास दुबे को 10 जुलाई की सुबह यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, एटीएफ की TUV300 गाड़ी पलट जाने के बाद विकास दुबे की भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान मुठभेड़ में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें:



Vikas Dubey Encounter: बिकरू गांव के लोगों ने बांटी मिठाई, कहा- आतंक के युग का अंत हुआ


Vikas Dubey Encounter एसआईटी के इन सवालों से खुलेगा विकास दुबे और अफसरों की मिलीभगत का कच्चा-चिट्ठा