बिकरु कांड: विकास दुबे के साथी बदमाश उमाकांत ने किया सरेंडर, एनकाउंटर के डर से था परेशान
उमाकांत विकास दुबे का साथी है. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उमाकांत को भी पुलिस की कार्रवाई का डर सता रहा था. जिस वजह से आज उसने खुद सरेंडर कर दिया.
कानपुर. गैंग्सटर विकास दुबे के साथ व 50 हजार के इनामी बदमाश उमाकांत ने शनिवार को चौबेपुर में सरेंडर कर दिया. नाटकीय अंदाज में हुए इस सरेंडर में उमाकांत के साथ उसके बच्चे और पत्नी भी थी. बतादें कि उमाकांत विकास दुबे का साथी है. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उमाकांत को भी पुलिस की कार्रवाई का डर सता रहा था. जिस वजह से आज उसने खुद सरेंडर कर दिया.
बिकरू कांड में शहीद हुए थे 8 पुलिसकर्मी गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई पुलिस की टीम पर विकास और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इस वारदात में बिल्हौर के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, तीन दारोगा और चार सिपाही शहीद हुए थे. मामले में चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी, दारोगा कुंवर पाल व कृष्ण कुमार शर्मा और राजीव को निलंबित कर दिया गया है. इन लोगों पर विकास दुबे के घर पुलिस द्वारा दबिश की जानकारी लीक करने का आरोप है.
एनकाउंटर में ढेर हुआ विकास दुबे इसके बाद विकास दुबे को 10 जुलाई की सुबह यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, एटीएफ की TUV300 गाड़ी पलट जाने के बाद विकास दुबे की भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान मुठभेड़ में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
इससे पहले विकास दुबे के साथी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक बयान में कहा था कि जयकांत बाजपेयी के विरूद्ध गिरोह बनाकर अपराध करने व अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद कानपुर में उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंग के अन्य सदस्यों में उसके भाई शोभित बाजपेयी, रजयकांत बाजपेयी तथा अजयकांत बाजपेयी शामिल है.
ये भी पढ़ें: