Dehradun: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों पर प्रशासन सख्त, गढ़वाल आयुक्त ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
Dengue in Dehradun: देहरादून में भारी बारिश के बाद अब डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश के कहर के बाद अब कई जगहों पर डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी ने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है. राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए दून हॉस्पिटल में डेंगू वार्ड भी बना दिया गया है. लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.
उत्तराखंड में आई आपदा के बाद से लगातार डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि घर के आसपास पानी को जमा ना होने दें और पूरे कपड़े पहने. फिलहाल उत्तराखंड में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.
गढ़वाल आयुक्त ने जारी किए दिशा-निर्देश
डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने नगर निगम देहरादून में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. जिसमे कहा गया है कि डेंगू को नियंत्रित करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच फील्ड में निकलें. इसके साथ ही वार्डों में फॉगिंग का काम प्रभावी तरीके से करवाने के लिए तत्काल कार्ययोजना सौंपने और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
सुबह से लेकर शाम तक दो शिफ्ट में हो फॉगिंग का काम
गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि डेंगू के रोगियों की ठीक से देखभाल करना जरूरी है. इसके अलावा डेंगू को नियंत्रित करने के लिए लार्वीसाइड का छिड़काव और फॉगिंग का काम सुबह सात से दोपहर 12 बजे और दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक दो शिफ्टों में करने के निर्देश दिए गए हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने भी हॉस्पिटल का दौरा कर वहां का जायजा लिया था.
मरीजों का लगातार हो रहा चेकअप
राजेश कुमार ने डॉक्टरों और स्टाफ को हिदायत दी थी कि मरीज का पूरी तरह से ख्याल रखा जाए और डेंगू की रोकथाम के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उन्हें उठाया जाए. देहरादून में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ ने भी अपनी तैयारी को और तेज कर दिया है. आईसीयू बेड और डेंगू वार्ड बनाने के बाद यहां आने वाले मरीजों का लगातार चेकअप किया जा रहा है. तेज बुखार और बदन दर्द होने पर डेंगू की जांच की जा रही है. जिसमें ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: