Pauri Garhwal: ऐतिहासिक संयुक्त अस्पताल बना शराबियों और मनचलों का अड्डा,
Pauri Garhwal News: नया अस्पताल बन जाने से इन बिल्डिंग की तरफ किसी का ध्यान नहीं है. ऐतिहासिक होने के चलते सरकार इसे हेरिटेज बना रही थी लेकिन अब भवनों का निर्माण किया जा रहा है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) स्थित ऐतिहासिक संयुक्त अस्पताल के पुराने भवनों को हेरिटेज बनाने की कवायद थी लेकिन अब ये भवन जानवरों के तबेले में तब्दील हो गए हैं. यहां शहरभर के सुअर और जानवरों ने अपना बसेरा बना दिया है. वहीं रात होते ही यहां शराबियों और मनचलों ने अपना अड्डा बना दिया है. यहां जगह-जगह शराब की बोतलें इस बात की तस्दीक देती हैं.
किया जा रहा डॉक्टरों के भवनों का निर्माण
दरअसल इस पुराने संयुक्त अस्पताल का निर्माण अंग्रेजों के द्वारा किया गया था. शुरुआत में इसे अंग्रेजों द्वारा डिस्पेंसरी के रूप में स्थापित किया था. बाद में आजादी के बाद इसे अस्पताल का रूप दे दिया गया लेकिन अब नए अस्पताल के बन जाने के कारण इन बिल्डिंग की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. ऐतिहासिक होने के चलते सरकार इसे हेरिटेज बना रही थी लेकिन अब यहां अस्पताल के डॉक्टरों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
क्या कहना है अस्पताल के डॉक्टरों का
अस्पताल के डाक्टरों का कहना था कि पुराने अस्पताल में सुअरों और जानवरों ने अपना आशियाना बना लिया है. रात होते ही शरारती तत्व यहां उत्पात मचाते रहते हैं जिसके चलते अस्पताल के बगल में कर्मियों के रेजिडेंट में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ में ऐतिहासिक बिल्डिंग की हालत भी जर्जर हो चुकी है.
अस्पताल के सीएमएस ने इसपर क्या कहा
पूरे मामले पर अस्पताल के सीएमएस डॉ गोविंद पुजारी ने बताया कि, इस सम्बंध में वहां अतिरिक्त गार्डों की तैनाती की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि पुराने अस्पताल को हेरिटेज बनाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन वहां डॉक्टरों के रहने के लिए भवनों का निर्माण किया जाना था जिसको लेकर विभाग में पत्रावलियां भेजी गईं हैं.
Watch: नोएडा में एक और थप्पड़बाज महिला का वीडियो आया सामने, CCTV में कैद हुआ वाकया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

