Gas Cylinder Price Hiked: 350 रुपये LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर अखिलेश यादव बोले- 'बच्चों की जेब पर डाका'
Gas Cylinder Price: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया दी है.
LPG Cylinder Price in UP: बढ़ती महंगाई के बीच चुनावी साल में तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम आदमी को होली से पहले झटका दिया है. तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई रेट जारी की गई. जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बढ़ाए गए. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे. जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है."
जबकि शिवपाल यादव ने कहा, "एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 ₹ की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 ₹ की बढ़ोत्तरी हुई है. भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार."
क्या यूपी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत?
एक मार्च 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद लखनऊ में एक सिलेंडर की कीमत 1040.50 रुपये हो गई है. इसके अलावा आगरा में 1115.50 रुपए, नोएडा में 1100.50 रुपए, गाजियाबाद में 1100.50 रुपए, गोरखपुर में 1165.50 रूपए, कानपुर में 1118.50 रूपए, वाराणसी में 1166,50 रूपए और मथुरा में 1112.50 रूपए हो गई है.
आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में कमर्शियल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं. हालांकि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर ( Domestic LPG Cylinder Price) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इससे बढ़ी महंगाई के बीच आम लोगों को राहत को मिली थी.