उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी गैस पाइप लाइन योजना, कनेक्शन के लिये ये होगा शुल्क
उत्तराखंड में गैस पाइप लाइन योजना जल्द शुरू होगी। इसके तहत कनेक्शन लेने के लिये आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जनता की सुविधा के लिये अलग विकल्प रखे गये हैं। यही नहीं पंजीकरण शुल्क
![उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी गैस पाइप लाइन योजना, कनेक्शन के लिये ये होगा शुल्क Gas Pipe line project in Uttrakhand उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी गैस पाइप लाइन योजना, कनेक्शन के लिये ये होगा शुल्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/29173704/uttrakhandpipeline-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एबीपी गंगा। पाइप लाइन से गैस की सप्लाई भारत में कई राज्यों में पहले से चल रही है। सबसे पहले गुजरात में इस योजना का शुभारंभ हुआ था अब गेल गैस लिमिटेड ने पाइप नैचुरल गैस की शुरूआत उत्तराखंड में भी शुरू करने की पहल की है। जिसके अंतर्गत अब राजधानी देहरादून समेत डोईवाला, कालसी ऋषिकेश, त्यूणी और विकासनगर समेत सात जगह शामिल हैं। इस परियोजना से 17 लाख की आबादी को फायदा पहुंचने का अनुमान है। साथ ही इसके कनेक्शन की लागत कम होने के साथ अन्य विकल्प भी दिये गये हैं, जिसे ग्राहक अपनी सुविधानुसार चुन सकता है।
गेल गैस लिमिटेड ने घरेलू गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न विकल्प शुरू किए हैं। और पंजीकरण की पड़ने वाली राशि को भी हटा दिया है। कंपनी ने भुगतान करने के लिए कई विकल्प रखे हुए हैं जिससे सभी आय वाले लोगों तक इस योजना को पहुंचाया जा सके। कंपनी ने घरेलू पीएनजी कनेक्शन के लिए तीन विकल्प रखे हैं। पहले विकल्प में ग्राहक को कनेक्शन लेने से पहले पांच हजार रुपये जमा करने होंगे जिसमे से चार हजार रुपये कनेक्शन समाप्त करने पर वापस उपभोक्ता किये जायेंगे जबकि हजार रूपये काट दिये जाएंगे। दूसरे विकल्प गैस आपूर्ति शुरू होते ही प्रतिदिन उपभोक्ता से एक रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त कर के रूप में लिया जाएगा जो वापिस नहीं होगा। तीसरे विकल्प में कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता के लिए एक अन्य विकल्प रखा गया है, जिसमे उपभोक्ता 5 रुपये प्रतिदिन की ईएमआई के रूप में 1000 दिन तक अदा कर सकता है।
गेल गैस लिमिटेड 3088 वर्ग किलोमीटर को करेगी, इस परियोजना में देहरादून, डोईवाला, कालसी ऋषिकेश, त्यूणी और विकासनगर जैसे सात स्थान शामिल किए गए हैं। पचास सीएनजी स्टेशनों और लगभग तीन लाख घरों को पाइप प्राकृतिक गैस सप्लाई से जोड़ा जाएगा। आठ साल में जिले में 900 इंच के स्टील और अमडीपीई नेटवर्क बिछाएं जायेगे साथ ही इस परियोजना से 17 लाख की आबादी को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
गेल कंपनी द्वारा राजधानी देहरादून में पंजीकरण भी शुरू कर दिया है। फिलहाल माथरावाला, बंजरावाला, सरस्वती विहार, दीप नगर, देराखास, निरंजनपुर, बसंत बिहार, इंदिरा नगर में पंजीकरण चल रहा है, जल्द ही पंजीकरण करा चुके ग्राहकों को कंपनी कनेक्शन देना शुरू कर देगी।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)