Bharatiya Kisan Union: 5 सितंबर को होने वाली भाकियू की महापंचायत को गठवाला खाप का समर्थन
Bharatiya Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली भाकियू की महापंचायत को गठवाला खाप का समर्थन मिला है. वहीं, बीजेपी विधायक पर हमले को लेकर खापों के बीच तकरार बढ़ रही है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिसौली में बीजेपी विधायक के काफिले पर हुए पथराव के बाद राजनीति अब और गहराती जा रही है. हर रोज इस प्रकरण में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. आज जनपद शामली में गठवाला खाप ने एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि, 5 सितंबर को होने वाली भाकियू की महापंचायत में गठवाला बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और भारी संख्या में गठवाला खाप के लोग महापंचायत में शिरकत करेंगे.
बीजेपी विधायक पर हमले के बाद बढ़ी तकरार
आपको बता दें कि, बीजेपी विधायक उमेश मलिक के काफिले पर हुए पथराव के बाद इस प्रकरण में रोज एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. जहां कल मुजफ्फरनगर के सिसौली में मासिक पंचायत में भी विधायक प्रकरण को लेकर सभी वक्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जहर उगला था, तो वहीं दूसरी ओर गठवाला खाप के चौधरी ने खरड़ के इंटर कॉलेज में पंचायत करते हुए धातु की महापंचायत में शामिल होने और इस पंचायत से दूरी बढ़ने का फरमान जारी किया था. वहीं, इस मामले में आज एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब गठवाला खाप की एक पंचायत शामली के गांव लाख में आयोजित की गई. जिसमें भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत व पूर्व विधायक पंकज मलिक ने भी शिरकत की. पंचायत में मौजूद गठवाला खाप के लोगों ने एकमत होकर 5 तारीख में मुजफ्फरनगर में भाकियू की होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेने का समर्थन किया. जिसके बाद गठवाला खाप के बावड़ी के थानेदार श्याम सिंह ने घोषणा की कि वह 5 तारीख की महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
खाप में ही आपसी विरोध
गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक के कल इस बयान के सामने आने के बाद कि वह भाकियू की महापंचायत में हिस्सा नहीं लेंगे और आज गठवाला के थाम्बेदार बाबा श्याम सिंह के महापंचायत में हिस्सा लेने के बयान के बाद एक बात तो साफ दिख रही है कि, प्रकरण किसान बना सरकार था लेकिन पूरा मामला अब खाप में तकरार के रूप में दिखाई दे रहा है. बाबा राजेंद्र मलिक के महापंचायत में शामिल होने का बयान आने के बाद भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा था कि, अपनी मर्जी है कोई चाहे महापंचायत में आए या ना आए लेकिन आज दूसरी ओर भाकियू सुप्रीमो ने खाप चौधरी से मिलने और आपसी मनमुटाव को दूर करने की बात भी लाख महापंचायत में कही है.
संजीव बालियान को चुनौती
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि, हम अपने परिवार में आए हैं और 5 तारीख को होने वाली महापंचायत में लोगों से आज बात की है. वैसे तो पहले से ही सक्रिय हैं और परिवार में अच्छा सा लगता है और एक मिलने का प्रोग्राम अच्छा रहा है. हमने संजीव बालियान को कहा है वह इस मामले को निमटा ले और संजीव बालियान एक समझदार व्यक्ति है. उनको फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए. जनता सब जानती है और जनता से इतनी बिगाड़ भी नहीं चाहिए. सत्ता में बैठे हुए हैं, सत्ता में बैठ कर इतना गुरुर नहीं करना चाहिए और गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक से बात करने की बात कही, कहा वह भी परिवार के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: चोरी करने से रोकने पर पुलिस से भिड़े बदमाश, सिपाही की राइफल और कारतूस लेकर फरार