विदेश से मेरठ लौटे गौरव चौधरी बने जिला पंचायत अध्यक्ष, बोले- जर्मनी जैसा करूंगा विकास
जर्मनी से मेरठ अपने गांव लौटे गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने कहा कि वो जर्मनी की तरह अपने गांव का विकास करेंगे.
मेरठ. जर्मनी से अपने देश लौटने के बाद इस युवा ने पहली बार चुनाव लड़ा, पहले जिला पंचायत सदस्य बने और फिर जिला पंचायत अध्यक्ष. यह कहानी देखने मे फिल्मी लगती है, लेकिन ये हकीकत है. जर्मनी से मेरठ लौटे गौरव चौधरी जिला पचायत अध्यक्ष बन गए हैं. वो एक साल पहले ही जर्मनी से लौटे थे.
मेरठ के नए जिला पंचायत अध्यक्ष का विदेश से स्वेदश और फिर राजनीति का सफर बेहद ही रोमांचक है. गौरव बीते दिनों ही अपने गांव कुसैड़ी लौटे, वो विदेश में बिजनेस करते थे. जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद गौरव ने कहा कि वो जर्मनी की तर्ज पर ही यहां के गांवों को विकसित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जितनी यूपी की जनसंख्या है उतना पूरे जर्मनी की आबादी है. इसलिए वो गांव-गांव सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाएंगे.
गौरव चौधरी का कहना है कि उनमें और यहां के लोगों में हौसला बहुत है. इसी हौसले के सहारे वो विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे. हालांकि वो मानते हैं कि ये काम तुरंत नहीं हो सकता, लेकिन कोशिश तो की जा सकती है. गौरव कहते हैं कि जर्मनी के गांव यहां की दिल्ली या महानगरों जैसे हैं. हालांकि वो ये भी कहते हैं कि जिस तरीके से योगी जी और मोदी जी कार्य कर रहे हैं. वो काबिले तारीफ है. गौरव कहते हैं कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर वो सबसे ज्यादा फोकस करेंगे.
संगीत सोम ने की तारीफ
बीजेपी विधायक संगीत सोम गौरव चौधरी के हौसले की तारीफ भी करते हैं. वो कहते हैं कि ये हौसला ही तो है कि विदेश से स्वदेश लौटकर वो राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने गौरव चौधरी को शुभकामनाएं भी दीं.
ये भी पढ़ें: