Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के ग्राउंड में स्व. प्रमोद सिंह पूर्व विधायक के स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा और संकल्प रैली का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह थे. इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
पवन सिंह ने पीएम मोदी पर भी गीत गाया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत माता के लिए इस देश के लिए गले में फांसी का फंदा चुन कर शहादत दे दिया था. आतंकवादियों, नक्सलवादियों ने इस देश को चैलेंज दिया और कहा कि जो अपने मां का दूध पिया हो श्रीनगर के चौक पर तिरंगा झंडा फहरा के दिखा दे. लोग देखते रहे और आतंकवादी चैलेंज करते रहे. 70 सालों तक कहा गया कि अगर किसी की हैसियत है तो श्रीनगर के चौराहा पर झंडा फहराये.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी श्रीनगर के चौक पर तिरंगा झंडा फहराने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी. एक चाय बेचने वाले और गरीब परिवार में जन्म लेने वाले ने कहा कि मैं अपने मां का दूध पिया हूं, श्रीनगर के चौक पर तिरंगा झंडा फहराऊगा. संगठन में काम कर रहे थे उसी श्रीनगर के चौक पर गए और बोले मैं अपनी मां का दूध पिया हूं. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों सुन लो मैं आ गया हूं तिरंगा झंडा फहराने. तिरंगा झंडा भी फहराए और भारत माता जय का नारा भी लगाए. फिर वही नौजवान आगे चलकर देश का प्रधानमंत्री बना.
ये भी पढ़ें: