Rudraprayag: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड चैकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज पर केदारनाथ यात्रा के दौरान अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. चौकी इंचार्ज के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपये रखे होने का भी वायरल वीडियो में दावा किया गया है. केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में अवैध रूप से शराब बेचने और जुआ खेलने की शिकायतें मिलती रहती हैं.



चलाता है जुआ का कारोबार
बता दें कि यहां पर नेपाल मूल के लोग ऐसे काम को करते हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है. गौरीकुंड में अवैध शराब का गोरखधंधा वर्षो से चल रहा है. जो बोतल सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों में पांच सौ की मिलती है, वह गौरीकुंड में डेढ़ से दो हजार में बेची जाती है. अवैध शराब का यहां बड़ा कारोबार होता है, जबकि रात के समय जुआ खेलने में लाखों रूपए उड़ाए जाते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है और इन लोगों से अवैध रूप से वसूली करके मामले को दबाया जाता है. जिस कारण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते रहते हैं.


Uttarakhand Constable Recruitment: छह साल के बाद कॉन्स्टेबल की भर्ती कर रही उत्तराखंड पुलिस, युवाओं को दिखी उम्मीद की रोशनी

वायरल हो रहा है वीडियो
अब सोशल मीडिया पर गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज के कमरे में शराब की बोतल व कई पेटी पानी की भी रखी हुई दिख रही हैं. अंदेशा जताया जा रहा कि ये वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने ही बनाकर वायरल किया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने एक बैग में लाखों रुपए रखे हैं. यह पैसा जुआ खेलने वालों से लिया है, जबकि शराब बेचने वालों से भी वसूली की गई है.

एसपी ने दिए हैं जांच के आदेश
पूरे मामले में एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए सीओ गुप्तकाशी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोप सत्य पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है. इस वायरल वीडियो में लगे आरोपों का हमारा चैनल पुष्टि नहीं करता है.


यह भी पढ़ें-


Char Dham Yatra: चारधामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या होगी निर्धारित, जानिए- कितने लोगों का होगा रजिस्ट्रेशन?