Gautam Buddh Nagar Accident: NH-91 पर बस और कार के बीच हुई टक्कर, मां-बेटी की मौत, पांच घायल
Noida Accident: गौतमबुद्ध नगर में नेशनल हाईवे-91 पर एक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए.
Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के दादरी (Dadri) थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-91(National Highway-91) पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) ने बताया कि बुलंदशहर (Bulandshahar) से दिल्ली जा रही एक कार और एक बस के बीच सुबह छह बजे टक्कर हो गई, जिसके कारण कार में सवार श्रीमती नामक महिला (45) और उसकी बेटी नेहा (17) की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण कार सवार बृजेश (22) और प्रदीप (55) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
Ration Card in UP: राशन कार्ड सरेंडर करने और रिकवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दी ये जानकारी
उन्होंने आगे कहा कि बस चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.
जब दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से हुआ हादसा
हाल ही में ऐसे ही एक मामले में इस्टर्न पेरीफेरल राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक ट्रक में आग लग गयी. पुलिस ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पंजाब से कच्चा तेल लेकर एक ट्रक ग्वालियर जा रहा था.
उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी इस घटना के चलते ट्रक में आग लग गई और ट्रक चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
UP Budget 2022: क्या यूपी विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे आजम खान? खुद दिया जवाब