Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये की कथित रूप से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पर कार्रवाई हुई है. इस मामले में आरोपी की करीब दो करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति को जिले की कासना पुलिस ने कुर्क कर लिया है.


पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के विशेष न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कासना पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत बाइक टैक्सी के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार के मेरठ (Meerut) जनपद में स्थित दो मकानों को कुर्क किया है. दोनों मकानों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है.


एक साल में पैसे डबल करने का लालच देकर बनाते थे लोगों को शिकार


ज्ञात हो कि चीती गांव के संजय भाटी ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर बाइक बोट कंपनी शुरू की. उसने लोगों से अरबों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवाया और अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर निवेशकों का पैसा हड़प लिया. ये लोग एक साल में धन दोगुना करने का लालच देकर अपने यहां निवेश करवाते थे. इस मामले के विभिन्न मुकदमों की जांच ईडी, सीबीआई तथा उत्तर प्रदेश के सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार कई आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति अब तक नोएडा पुलिस कुर्क कर चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Sitapur News: मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत पर कार्रवाई, पुलिस ने सीतापुर से किया गिरफ्तार


सपा को छोड़ दूसरे विकल्पों पर विचार करें मुसलमान, बीजेपी का न करें विरोध- ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम