Noida News: बिल्डरों की संपत्ति नीलाम कर वसूली जाएगी बकाया राशि, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया
जिला प्रशासन के मुताबिक सबसे ज्यादा नीलामी के लिए संपत्ति दादरी तहसील में है. दादरी तहसील में कुल 24 बिल्डरों की 153 संपत्तियां नीलाम कर बिल्डरों से बकाए की राशि वसूल की जाएगी.
![Noida News: बिल्डरों की संपत्ति नीलाम कर वसूली जाएगी बकाया राशि, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया Gautam Buddh Nagar administration big action properties of builders to be auctioned in July for recovery of dues ANN Noida News: बिल्डरों की संपत्ति नीलाम कर वसूली जाएगी बकाया राशि, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/968b527e0531e4246b9a9a05ba61a849_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar News: गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन बिल्डरों की संपत्ति नीलाम करनेवाला है. इससे पहले बकाया नहीं चुकता करने पर संपत्ति को सील कर दिया गया था. बिल्डरों पर उत्तर प्रदेश में भू संपदा यानी यूपी रेरा के बकाए राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप है. जुलाई में होनेवाली ई नीलामी की तैयारियां तेज हो गई हैं.
बिल्डरों की संपत्ति क्यों की गई थी सील?
यूपी रेरा का करोड़ों की आरसी गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के पास लंबित है. बकाए की वसूली के लिए बिल्डरों की संपत्ति को सीज कर दिया गया था. हालांकि कुछ बिल्डरों को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने छूट देते हुए संपत्ति को नीलाम करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन बाकी बिल्डरों की संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगी. जिला प्रशासन की माने तो इस महीने के आखिर से ई नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ताकि जल्द से जल्द यूपी रेरा के बकाए की वसूली की जा सके.
प्रदेश में पहली बार होगी ई नीलामी
जिला प्रशासन के मुताबिक सबसे ज्यादा नीलामी के लिए संपत्ति दादरी तहसील में है. दादरी तहसील में कुल 24 बिल्डरों की 153 संपत्तियां नीलाम की जाएंगी. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि ई नीलामी की प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने प्राधिकरण के साथ बैठक की है. बैठक में बिल्डरों से बकाए की वसूली के लिए ई नीलामी का फैसला लिया गया है. प्राधिकरण का लीगल सेल की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने के बाद ई नीलामी की प्रक्रिया पूरी होगी.
कितने बिल्डरों की संपत्ति होगी नीलाम?
बता दें पूरी प्रक्रिया में कॉसमॉस के 47, गायत्री हॉस्पिटेलिटी के 29, होम एंड सोल इंफ्रा के 9, जेएसएस बिल्डकॉन के 8, केलटेक इंफ्रास्ट्रक्चर के 7, महागुन इंडिया के 4, मोर्फियर्स डेवलपर के 4, रूद्रा बिल्डवेल होम्स के 4, रूद्रा बिल्डटेक इंफ्रा के 4, बुलंद रियलटर्स के 5, एलीगेंट इंफ्राकॉन के 3, इको ग्रीन बिल्डटेक के 2, सुपर सिटी डेवलपर्स के 3, रेडिकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के 4 और न्यूटेक प्रमोटर की 2 संपत्ति की ई नीलामी होगी.
Delhi News: दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी से सफर हो सकता है महंगा, नए रेट लागू करने की तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)