Greater Noida News: उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं के हमलों से घायल होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें 8 साल की मासूम पर स्कूल जाते समय एक सांड ने हमला कर दिया. इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि आवारा पशुओं के बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन, कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, जिसकी वजह से मामले बढ़ रहे हैं.


ताजा मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां के एक गांव में सांड ने छोटी बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के समय बच्ची घर से पैदल स्कूल जा रही थी, जिसमें उसे गंभीर चोट आई. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव में कई आवारा सांड मुख्य रोड पर रात-दिन घूमते रहते हैं, जिसकी शिकायत भी प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई है. लेकिन, उसका अभी तक समाधान नहीं हुआ.


आस-पास के लोगों ने बच्ची को सांड से बचाया


दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी ओमवीर नागर की आठ साल की भतीजी तपस्या कक्षा तीन की छात्रा है. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह रोजाना की तरह उनकी भतीजी घर से पैदल ही गांव के बाहर आने वाली स्कूल बस में बैठने जा रही थी. इस दौरान गांव की गली से एक आवारा सांड उसके पीछे भागने लगा. बच्ची ने बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सांड ने उसे जमीन पर पटककर घायल कर दिया. कुछ देर तक सांड उसे जमीन पर पटककर सींग से हमला करता रहा. चीख-पुकार सुन कर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचा लिया गया. फिलहाल घायल का नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ें- UP News: झांसी में महिलाओं ने युवक को जंजीर से बांधकर घसीटा, क्लिनिक में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात कराने का आरोप