Gautam Buddh Nagar News Today: गौतमबुद्धनगर में बीते माह पुलिस ने बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद किया था. इसको लेकर अब साधु संतों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कंप्यूटर बाबा के नाम से जाने वाले संत और श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर सोमवार (9 दिसंबर) को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पहुंचेंगे.
कंप्यूटर बाबा के साथ श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद भी होंगे. दोनों ने दावा किया है कि इस दौरान हजारों गौ भक्तों उन के साथ होंगे. जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, इस ज्ञापन के माध्यम से मीट फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की जाएगी.
जिला मुख्यालय जाएंगे नरसिंहानंद
इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करत हुए गाजियाबाद में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद ने बताया कि सोमवार को वह और कंप्यूटर बाबा हजारों गौ भक्तों के साथ जिला मुख्यालय जाएंगे.
यति नरसिंहानंद के मुताबिक, महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से उन दोनों के द्वारा सभी मीट फैक्ट्री को बंद करने की मांग की जाएगी.
'मीट फैक्ट्री से जुड़े तार'
विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद ने बताया कि सोमवार को सुबह 10:30 बजे वे हजारों गौ भक्तों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचेंगे.
इस मौके पर यति नरसिंहानंद ने दावा किया कि जिस तरीके से गौतमबुद्धनगर में हजारों गायों की हत्या करके 300 टन गोमांस कोल्ड स्टोरेज में पकड़ा गया है, इसके तार कई मीट फैक्ट्री से जुड़े हैं.
'मीट फैक्ट्री को किया जाए बंद'
श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने सरकार से मांग की कि इन सभी मीट फैक्ट्रियों को बंद करवाया जाए, जिससे गौ हत्या पूरी तरह से बंद हो जाए. इसी तरह की मांग मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा ने गाजियाबाद में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके की थी.
ये भी पढ़ें: 'इतिहास में दर्ज है अजमेर दरगाह की सारी सच्चाई' मंदिर के दावे के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान