Gautam Buddh Nagar Corona Update: देशभर में एक बार फिर से अचानक कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फरवरी महीने के बाद कोरोना के मामलों में कमी दर्जी की जाने लगी थी लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भी इससे अछूता नहीं है. यूपी के दिल्ली से सटे जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. 10 मई के बाद यहां फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे में 100 मामले आए सामने
गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए है, जिसमे 9 बच्चे शामिल है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के 373 एक्टिव मामले हो गए है और 44 लोग बीते 24 घंटे में स्वस्थ भी हुए है. इससे पहले 10 मई को कोरोना के 116 नए मामले सामने आए थे और अब 37 दिनों बाद ये आंकड़ा फिर से 100 तक पहुंच गया है. अगर कोरोना संक्रमितों कि बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 373 में से 6 लोग अस्पताल में भर्ती है बाकी 367 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.
कोरोना के नियम हैं जरूरी
जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुशवाहा ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है इस बीच कोरोना के गाइडलाइंस को फॉलो करना भी जरूरी है, अभी जिले में जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित है उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. इस बीच बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को भी सामाजिक दूरी और मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन करना चाहिए.
शाम में भी हो सकेगा टीकाकरण
इसके अलावा अब जिले में लोगों को सिर्फ सुबह नहीं बल्कि शाम में भी कोरोना टीकाकरण हो सकेगा. 18 जून तक नोएडा के सेक्टर 21 ए में बने नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 साल से ज्यादा के उम्र के बच्चों और बाकी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को शाम में 5 बजे से रात के 8 बजे तक टीका लगेगा. इस कैंप में दोनों डोज और बूस्टर डोज दिया जाएगा. इसके अलावा वो लोग भी यहां जा कर वैक्सीन ले सकते है जिन्होंने अब तक एक भी डोज नही ली है.
ये भी पढ़ें-