Noida News: कोरोना केस में तेजी पर प्रशासन अलर्ट, नोएडा के आंकड़े बढ़ा सकते हैं चिंता
गौतम बुद्ध नगर में राज्य के कुल कोरोना मामलों में से 50 फीसदी से ज्यादा में मिले हैं. सोमवार को यूपी में कुल 115 कोरोना के नए केस सामने आए थे. जिसमें से गौतम बुद्ध नगर में अकेले 65 केस आए.
UP News: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में राज्य के कुल कोरोना (Corona) मामलों में से 50 फीसदी से ज्यादा में मिले हैं. सोमवार को यूपी में कुल 115 कोरोना के नए केस सामने आए थे. जिसमें से गौतम बुद्ध नगर में अकेले 65 केस आए. इस मसले को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की एक बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों ने कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपायों को अंतिम रूप दिया.
क्या बोले अधिकारी?
सोमवार को जिले में कुल 65 नए कोरोना केस आने के बाद राज्य के कुल आंकड़ों का 56.5 फीसदी जिले में मिले हैं. इसके बाद जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 332 है. वहीं गाजियाबाद जिले में राज्य के कुल नए मामलों का 17 फीसदी सामने आया है. इस मसले पर हुई बैठक के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, "नोएडा में सैंपलों के जांच के लिए अधिक लैब हैं. जिससे सैंपलों को जल्द लेकर जांच करना संभव होता है. ऐसे में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं." उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. संक्रमण काफी हद तक हल्का है.
क्या है आंकड़ें?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नोएडा में अप्रैल माह के दौरान सामने आए कुल 443 मामलों में से 90 फीसदी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरी इलाकों में मिले हैं. वहीं जेवर और दनकौर इलाकों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जबकि सोमवार को देखा जाए जिले में कुल 65 नए मामले सामने आए, जिसमें से कुल 19 बच्चे संक्रमित पाए गए. अप्रैल माह के दौरान जिले में कुल 110 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि मार्च 2020 के बाद जिले में कुल 99,043 कोरोना के केस सामने आए हैं. जिसमें से दस हजार से ज्यादा मामले 20 साल से कम उम्र के लोगों में सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-
Deoria Bus Accident: देवरिया में बस और बोलेरो की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल