Gautam Buddh Nagar में बढ़ा यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर, डीएम ने अपील- नहाने, तैरने या सेल्फी की कोशिश न करें
Yamuna Flood: गौतमबुद्ध नगर जनपद से होकर हिंडन और यमुना नदियां बहती हैं. इन दिनों इन दोनों ही नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति हैं.
Gautam Buddh Nagar News: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से तमाम नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में इनके पास जाना या तैरने की कोशिश करना बेहद खतरनाक हो सकता है. पानी के तेज बहाव की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. नदियों के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा कि हिंडन और यमुना नदी के बढ़े हुए जलस्तर की वजह से इनमें तैरना या कोई भी गतिविधि करना खतरनाक हो सकता है.
गौतमबुद्ध नगर जनपद से होकर हिंडन और यमुना नदियां बहती हैं. इन दिनों इन दोनों ही नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने कहा सोमवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से इस जिले से होकर गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, इसलिए लोग इन नदियों में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करें.
डीएम ने जारी किया वीडियो संदेश
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जनपद वासियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. वर्मा ने संदेश में कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 72 घंटों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिस कारण यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है. ऐसे में सभी लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए जनपदवासी अगले 72 घंटे सतर्क रहे और बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में जाकर नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें. यह जानलेवा हो सकता है.’’
ये भी पढ़ें- Seema Haider: सीमा हैदर पर गहराया पाकिस्तानी जासूस होने का शक, यूपी एटीएस को मिले अहम सुराग, घंटों हुई पूछताछ