Greater Noida: बच्चों ने नहीं लगाया हेलमेट और सीट बेल्ट तो कटेगा चालान, भारी पड़ सकती है ये लापरवाही
Greater Noida: बच्चों के हेलमेट लगाने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि बच्चों का हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना जरूरी है. पैरेंट्स बाइक या कार में कहीं आ या जा रहे हों तो इसका खास ध्यान रखें.
Greater Noida Traffic Police: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में अब ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ट्रैफिक नियमों को लेकर और सख्त हो गई है. ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर यातायात संबंधी नियमों को तोड़ने वालों के चालान तो करती ही थी, अब इसी कड़ी में बच्चों के सीट बेल्ट (Seat Belt) नहीं लगाने और हेलमेट (Helmet) का इस्तेमाल नहीं करने पर भी चालान किए जा रहे हैं. दरअसल अदालत ने इसको लेकर आदेश दिए थे जिसके बाद 20 मार्च से इसकी शुरुआत कर दी गई, वहीं लोगों के बीच बच्चों के हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने को लेकर जल्द ही स्कूलों के बाहर जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की जाएगी.
20 मार्च को कितने हुए चालान
अगर 20 मार्च की बात की जाए तो इस दिन कुल 1515 ई चालान किए गए, जिसमें बिना हेलमेट के 868, बिना सीट बेल्ट के119, 3 सवारी के 45, नो पार्किंग के 171, विपरीत दिशा के 51, नंबर प्लेट के 35, लाल बत्ती उल्लंघन के 31, काली फिल्म के 13, वायु प्रदूषण के 10, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 3 और दूसरे यातायात उल्लंघन पर 169 चालान किए गए, वहीं, बच्चों के हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने पर 8 चलाना किए गए.
पैरेंट्स रखें खास ख्याल
हादसों को रोकने और खासतौर पर बच्चों के हेलमेट लगाने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि बच्चों का हेलमेट लगाना और सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी पैरेंट्स बच्चों के साथ बाइक या कार में कहीं आ जा रहे हों तो वो इसका खास ध्यान रखें, क्योंकि सिर्फ पैरेंट्स का हेलमेट और सीट बेल्ट ही मायने नहीं रखता बल्कि बच्चों के लिए भी ये अनिवार्य है. ये नियम 7 साल की उम्र के बच्चों से लागू होता है, पैरेंट्स को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
UP News: जालौन में महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जानें- पूरा मामला
Agra News: गैस एजेंसी में फटा सिलेंडर, हॉकर की मौत, जन्मदिन पर बेटे के सिर से उठा पिता का साया