Gautam Buddh Nagar : भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. इसको देखते हुए हर जगह कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन फिर भी देश ओमिक्रोन कोविड-19 वेरिएंट के कई मरीज मिल चुके हैं. खासकर विदेश से आने वाले लोगों को लेकर सरकार काफी अलर्ट है. इसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जेल कारागार प्रशासन भी अलर्ट है. जेल की तैयारियों को लेकर जेल सुप्रिटेंडेट ने एबीपी गंगा के साथ बात की. जिसमें जेल सुप्रिटेंडेंट ने कहा कि नए बंदियों के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है. जिला जेल के अंदर कोविड़ गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है. नए बंदियों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही एंट्री दी जाएगी.
जेल सुप्रिटेंडेंट ने दी जानकारी
जेल सुप्रिटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह ने जेल की तैयारियों की पूरी जानकारी एबीपी गंगा को दी. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर जो भी नए बंदियों के लिए अस्थाई जेल तैयार है. पहले उन्हें उस अस्थाई जेल में रखा जाता है. बाद में RT-PCR टेस्ट हो रहा है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें जेल में प्रवेश दिया जाता है. जेल के अंदर एक बैरक बनाया गया है. जिसमें नए आए हुए बंदियों को 14 दिन क्वारंटाइन रखा जाता है. जिससे कि कोविड-19 का संक्रमण जेल में बंद बंदियों में ना फैल सके.
जेल के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन
सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि जेल के अंदर ज्यादातर बंदियों को कोविड-19 का पहला डोज दिया जा चुका है. आधे से ज्यादा बंदियों को दूसरी डोज भी चल चुकी है. बैरक में बी बंदियों के रुकने के लिए 2 गज की दूरी का ख्याल रखा जा रहा है. जेल के अंदर सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर का प्रयोग भी किया जा रहा है. जो लोग जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए आ रहे हैं वे कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही बंदियों से मिल रहे हैं. लेकिन अगर कोविड़ की महामारी ज्यादा बढ़ती है तो जेल में उनका मिलना बंद कर परिजनों से फोन पर ही बात करा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Gautam Buddh Nagar News: दरोगा पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने धरा, एक अब भी फरार
Jabalpur News : दुनिया भर में है जबलपुर के मटर की है पहचान, लेकिन बेहाल हैं इसे उगाने वाले किसान