UP News: ई- बाइक टैक्सी (e-bike Taxi) चलाने के नाम पर कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में शनिवार को गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के नोएडा (Noida) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
नोएडा सेक्टर-58 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को बताया कि सुशीला देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक इमारत में कुछ लोगों ने एमआईपी बाइक के नाम से ई- बाइक टैक्सी चलाने की योजना शुरू की थी.
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने बताया कि महिला के मुताबिक इन लोगों ने एक साल में धन दोगुना करने का लालच देकर कथित तौर पर उससे 1.86 लाख रुपये लिए और यह राशि हड़प ली. कुमार के अनुसार महिला ने सैकड़ों अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी होने का दावा किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज निर्देश त्यागी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. कुमार ने बताया कि मामले में 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से ठगे अरबों
इससे पहले भी हाल ही में गौतमबुद्ध नगर में बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये की कथित रूप से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पर कार्रवाई हुई है. इस मामले में आरोपी की करीब दो करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति को जिले की कासना पुलिस ने कुर्क कर लिया है.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के विशेष न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कासना पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत बाइक टैक्सी के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार के मेरठ जनपद में स्थित दो मकानों को कुर्क किया है.