Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला गौतमबुद्धनगर जिला के नोएडा का है, जहां गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुओं को ईरान भेजने के नाम पर एक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर कथित रूप से 34 लाख रुपये की ठगी करने को लेकर रविवार को मुकदमा दर्ज लिया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने चार माह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना साइबर अपराध के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि सेक्टर-41 निवासी निधि पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि आठ अगस्त की सुबह 10 बजे उनके पास अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई और फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है. जिसमें पांच पासपोर्ट, दो डेबिट कार्ड, दो लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर और 200 ग्राम मादक पदार्थ हैं. पीड़िता को बताया गया कि सीमा शुल्क विभाग ने पार्सल को रोक लिया है.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों ने पीड़िता को बताया कि पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है और व्हाट्सएप के जरिए प्राथमिकी की प्रति भी भेजी. इसके बाद आरोपियों ने ‘स्काइप ऐप’ के जरिये वीडियो कॉल पर बात करनी शुरू की तथा इस दौरान कॉल करने वाले शख्स ने अपना कैमरा बंद रखा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के बैंक खाते में जमा 34 लाख रुपये अपने बैंक खाते में मंगवा लिए.उन्होंने बताया कि आरोपियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो नोटिस भी भेजे, जिसमें पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव की जीत से गदगद हैं केशव प्रसाद मौर्य, मुस्लिम वोटर्स की तारीफ कर अखिलेश पर कसा तंज