Gautam Buddh Nagar Primary Schools: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में एक सितंबर से प्राइमरी स्कूल (Primary School) खुलने जा रहे हैं. इस बीच बीएसए डीके सक्सेना ने टीचरों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बातचीत की है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और बच्चों की ट्रेनिंग के लिए कई कई टीमें भी बनाई गई हैं. कोविड (Coronavirus) काल के लगभग डेढ़ साल बाद छोटे बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में टीचरों के लिए भी अब चुनौती बड़ी है. 


बच्चों को महामारी से सुरक्षित रखना है
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्राइमरी स्कूल एक सितंबर से खुलने वाले हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी स्कूल खोले जाएंगे. एबीपी गंगा के संवादाता रविंद्र जयंत ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डीके सक्सेना से खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एक सितंबर से प्राइमरी स्कूल पूरी तरीके से खुल जाएंगे. टीचरों के लिए लिए चुनौती होगी क्योंकि बच्चों को इस महामारी से स्कूल में सुरक्षित रखना है. 


पूरी है तैयारी 
बेसिक शिक्षा अधिकारी डीके सक्सेना ने कहा कि अभी कोरोना महामारी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है. टीचरों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड वॉश बच्चों को कराया जाएगा. 2 गज की दूरी का पालन अवश्य किया जाएगा. स्कूल में कितने प्रतिशत बच्चे आ रहे हैं, उसी को देखते हुए 2 शिफ्टों में क्लास लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही छठी से 12वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं. अब डेढ़ साल बाद प्राइमरी स्कूल खोले जाने हैं, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 



ये भी पढ़ें:


Kalyan Singh News: कल्याण सिंह के सम्मान में योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, अब लखनऊ कैंसर संस्थान दिवंगत पूर्व सीएम के नाम से जाना जाएगा


Priyanka Gandhi attack on CM Yogi: प्रियंका गांधी ने बोला योगी सरकार पर हमला, पूछा- किसानों के साथ आखिर ये अन्याय क्यों हो रहा है