गौतमबुद्ध नगर में 31 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
Gautam Buddh Nagar News: गुरु द्रोणाचार्य मेला दनकौर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक मेला है. इस मेले का ऐतिहासिक महत्व है. जिला मजिस्ट्रेट के पास ऐसे अवसरों पर छुट्टी का आदेश देने का अधिकार है.
Gautam Buddh Nagar Schools Closed: गुरु द्रोणाचार्य मेले के कारण गौतमबुद्ध नगर जिले में कल यानी शनिवार (31 अगस्त) को स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है. डीएम के आदेश पर सभी स्कूल और कॉलेज को कल बंद कर दिया है.
जिलाधिकारी ने स्कूल और कॉलेज बंद करने को लेकर कहा कि अगर कोई भी स्कूल और कॉलेज खुला पाया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि कल गौतमबुद्ध नगर जिले में कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं खुल पाए. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मेला चल रहा है.
गुरु द्रोणाचार्य मेला को लेकर कल स्कूल बंद
गुरु द्रोणाचार्य मेला की वजह से सड़कों पर कभी भीड़ लगी रहती है. आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता है. ट्रैफिक की स्थिति काफी खराब रहती है. ऐसे में स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक के जाम का सामना न करना पड़े, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया है. डीएम के इस आदेश का बच्चों ने भी जमकर तारीफ की, साथ ही बच्चों के परिजनों ने भी डीएम के इस आदेश का पालन किया.
छात्रों के परिजनों ने डीएम के फैसला का किया स्वागत
छात्रों के परिजनों को कहना है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी ने अहम फैसला लिया है. इससे बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा. क्योंकि गुरु द्रोणाचार्य मेला चल रहा है. इस दौरान रास्ते, सड़क और चौराहे पर जाम लग जाती है. अगर बच्चे कल स्कूल जाते तो वह जाम में फंस सकते थे, ऐसे में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता.
वार्षिक मेला है गुरु द्रोणाचार्य मेला
बता दें कि गुरु द्रोणाचार्य मेला दनकौर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक मेला है. इस मेले का ऐतिहासिक महत्व है. जिला मजिस्ट्रेट के पास ऐसे अवसरों पर छुट्टी का आदेश देने का अधिकार है और इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 अगस्त को बंद रहने के लिए सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें: बरेली-सितारगंज हाईवे भूमि अधिग्रहण में करोड़ों का घोटाला, NHAI के दो अधिकारी सस्पेंड