Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्धनगर में फूटा कोरोना बम, जानिए किस मामले में पहले स्थान पर पहुंचने से मचा है हड़कंप
बीते 24 घंटे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि अबतक जिले में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.
![Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्धनगर में फूटा कोरोना बम, जानिए किस मामले में पहले स्थान पर पहुंचने से मचा है हड़कंप Gautam Buddh Nagar With 28 new and 82 active patients of Corona first place in state Omicron variant not yet confirmed ANN Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्धनगर में फूटा कोरोना बम, जानिए किस मामले में पहले स्थान पर पहुंचने से मचा है हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/725742e24ce42c1db1bc314b353754f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar News: फेस्टिवल सीजन के साथ साथ चुनावी रैलियां और रथ यात्रा में कोविड नियमों की नोएडा के लोगो ने जो अनदेखी की उसका नतीजा सामने आने लगा है. गौतम बुध नगर में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. गौतमबुद्धनगर में फिर से कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है. एक दिन में संक्रमित मामलों के पुराने रेकॉर्ड टूटने लगे हैं. बीते 24 घंटे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि अबतक जिले में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.
इस वजह से फैल रहा कोरोना
इसके साथ ही दिसंबर महीने में नोएडा में कोरोना के कुल 120 मरीज हो गए हैं. एक साथ इतने अधिक मामले मिलने से लोग सहम गए हैं. इससे लोगों को तीसरे लहर की आशंका सताने लगी है. वहीं चुनावी रैलियों में और रथ यात्राओं से भी कोरोना फैल रहा है. लोग कोविड-19 को ताक पर रखकर फेस्टिवल का जमकर आनंद ले रहे हैं. उसका भी खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है. विशेषज्ञ सावधानी हटते ही एक माह में जिले के कोरोना की तीसरी लहर की चपेट मेंआने आशंका जता रहे हैं.
पहले स्थान पर पहुंचा गौतमबुद्धनगर
ओमिक्रोन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. बीते 6 महीने में यह एक दिन में कोरोना के मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 28 केस बढ़ने के कारण जिला पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 12 मामले के साथ गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर 11 मामले के साथ लखनऊ है. कोरोना के सक्रिय केस के मामले में भी जिला पहले पायदान पर है. जिले में 82 सक्रिय मामले हैं. दूसरे नंबर पर 69 केस के साथ लखनऊ है. बीते 24 घंटे में दो लोग ठीक भी हुए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 28 नए मरीज मिले हैं, जबकि दो मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. अब तक 63,010 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं, 468 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी
ओमिक्रोन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं. दवाओं, ऑक्सीजन आदि की निगरानी की जा रही है. फिलहाल, जिले में ऑक्सीजन और दवाओं के पूरे इंतजाम हैं. वही ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. 25 दिसंबर से ही यहां नाईट कर्फ्यू लागू है. इसके तहत रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जिले में धारा 144 को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किसे ठहराया जिम्मेदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)