Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में चलती ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में रविवार को एक 28 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में हादसे और खुदकुशी दोनों एंगल से जांच कर रही है.
![Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में चलती ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस Gautam Buddh Nagar Youth commits suicide by jumping in front of train, police starts investigation Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में चलती ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/95aa7b429c68fd24aad2cb4487fec846_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar Young Man Suicide: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में रविवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ये घटना दादरी थाना क्षेत्र (Dadri Police Station) की है जहां पर युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज किया है. मृतक की पहचान गाजियाबाद (Ghaziabad) के कवि नगर (Kavi Nagar) के रहने वाले सचिन कुमार के रूप में हुई हैं.
ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या
पुलिस के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दादरी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. युवक का नाम सचिन कुमार है जो कविनगर का रहने वाला था. उसकी उम्र 28 साल है. पुलिस का कहना है कि युवक ने दादरी की रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास चलते ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. युवक ने खुदकुशी क्यों की इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई हैं.
Azam Khan News: आजम खान के लिए मुसीबत बना 2014 में दिया बयान, अब सुल्तानपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया. पिलस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले की हादसे और आत्महत्या, दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Masjid Survey: तीन दिनों तक चले सर्वे का काम खत्म, जानें- किस पक्ष का क्या है दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)