Vaccination in Noida: गौतमबुद्ध नगर ने कोरोना(Corona) के खिलाफ जंग में खास उपलब्धि हासिल की है. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले गौतमबुद्ध नगर में सभी योग्य लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की दोनों खुराक दी जा चुकी है और यहां पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है. गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1,595,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी थी. वहीं जिले में 1,592,647 लोगों को वैक्सीन के लिए पहले चुना गया था.


गुरुवार को दिए गए 7,655 डोज
गुरुवार को जिले में कुल 7,655 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के इंजेक्शन लगाए गए, जिसमें 1,727 पहली खुराक, 5,672 दूसरी खुराक और 256 एहतियाती खुराक दी गई. गौतमबुद्धनगर में गुरुवार शाम तक 38 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें 2.17 मिलियन पहली खुराक, 1.59 मिलियन दूसरी खुराक और लगभग 42,000 एहतियाती खुराक शामिल हैं. गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के बाद दूसरा जिला है जिसने अपनी लक्षित आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक देने का मील का पत्थर हासिल किया है.


हमारे लिए है मील का पत्थर
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा होने पर कहा कि यह हमारे लिए एक मील का पत्थर है, जो हमारे सभी कर्मचारियों के लगातार प्रयासों से ही संभव हुआ है. कई दिन हो गए जब हमने एक दिन में 100 से अधिक टीकाकरण सत्र आयोजित किए. निजी केंद्रों ने भी टीकाकरण कवरेज बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई. हमने कई समूहों जैसे महिलाओं, माता-पिता, शारीरिक रूप से अक्षम, ट्रांसजेंडर, बेघर, प्रवासी श्रमिकों, औद्योगिक कर्मचारियों, कॉर्पोरेट कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नियमित रूप से विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए हैं.


गुरुवार को  जिले में कोरोना के 78  नए मामले सामने आए और 118 ठीक हो गए.  जिससे सक्रिय मामले की संख्या 532 हो गई है. सकारात्मकता दर अब लगभग 2% है और प्रतिदिन 3,000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं


UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, अखिलेश की सीट करहल में योगी दिखाएंगे दम, अवध-बुंदेलखंड में दिग्गजों की भिड़ंत