(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा: गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को 2021-22 सेशन में फीस ना बढ़ाने के दिए निर्देश
कोरोनाकाल को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी कर सत्र 2021-22 में फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले स्कूलों के द्वारा एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें स्कूल फीस बढ़ाने पर विचार करने के लिए कहा गया था.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों पेरेंट्स को एक बड़ी राहत मिली है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आदेश देते हुए कहा है कि आगामी सत्र 2021-22 में किसी भी प्राइवेट स्कूल की फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. प्रशासन ने इसके लिए एक कमिटी बनाई थी. मंगलवार को कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
कमिटी ने कहा है कि सत्र 2019-20 के आधार पर ही स्कूल फीस ली जाएगी जिसका अभी से ही पालन किया जाएगा. प्राइवेट स्कूलों की तरफ से फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था. हालांकि, कमेटी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कमेटी ने कहा कि फीस बढ़ाने की मांग जायज नहीं नहीं है. ऐसे समय में फीस बढ़ाना उचित नहीं है. इसलिए सत्र 2019-20 की तरह ही फीस रखी जाएगी.
प्रदेश सरकार ने जारी किए थे सख्त निर्देश
इससे पहले प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने के निर्देश जारी किए थे. एक आदेश पत्र में कहा गया था कि प्राइवेट स्कूल इस सत्र में अतिरिक्त फीस वसूली नहीं करेंगे. पत्र में कहा गया था कि इस समय हजारों अभिभावकों की स्थिति ज्यादा फीस देने की नहीं है. कइयों की नौकरी जा चुकी है. ऐसी स्थिति में हम उनपर अतिरिक्त भार नहीं दे सकते हैं.
पेरेंट्स ने भी की थी प्रशासन से मांग
फीस बढ़ोतरी को लेकर पेरेंट्स ने भी जिला प्रशासन से इसे फैसले को वापस लेने के लिए गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि इस समय हमारी स्थिति वैसी नहीं है. हम मन मुताबिक फीस देने में असमर्थ हैं और हमारी इस मांग को मान लिया जाए. वहीं, इस मांग पर प्राइवेट स्कूलों को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
एंटीलिया केस: NIA को बरामद हुई मर्सिडीज पर नया खुलासा, पहले मालिक तक पहुंचा एबीपी न्यूज