Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले से दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जेवर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. किशोरी की आत्महत्या की इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.


बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर के जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर इलाके में रहने वाली एक किशोरी ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत से तंग आकर आत्महत्या कर ही है. किशोरी के इस तरह से आत्महत्या करने के लेकर इलाके में जहां एक ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी शख्स पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है.


छेड़छाड़ से तंग आकर कर ली आत्महत्या


अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने दोपहर में शिकायत करने पहुंचा था. इस दौरान शख्स ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ जहांगीरपुर के रहने वाले बादल नामक युवक ने बुधवार की रात अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की और साथ ही उसका फोन नंबर मांग रहा था.


आरोपी शख्स हुआ गिरफ्तार


अपर पुलिस उपायुक्त के अनुसार पीड़िता का भाई और पिता थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए बैठे ही थे, तभी जानकारी मिली कि पीड़िता ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अशोक कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामले में पॉक्सो और आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. अशोक कुमार सिंह के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतका और आरोपी एक दूसरे को काफी समय से जानते थे.


इसे भी पढ़ें:
UP News: सनातन धर्म विवाद पर क्या है स्वामी प्रसाद मौर्य का स्टैंड? सपा नेता ने किया सबकुछ साफ