नोएडा में घर और जमीन लेने वालों को बड़ा झटका, इन इलाकों में होगा सर्वे, अगस्त से लागू हो सकता है ये नियम
Noida Property News: गौतमबुद्ध नगर में अब लोगों को घर और जमीन खरीदना महंगा पड़ सकता है. क्योंकि यहां जिला प्रशासन अब सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी में है. 2019 के बाद से यहां सर्किल रेट नहीं बढ़ा है.
Noida Property Rate News : लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद अब नोएडा में घर और जमीन खरीदना महंगा हो सकता है. क्योंकि अब जिला प्रशासन सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है. 15 जून के बाद सभी तहसीलदार और रजिस्ट्रार को सर्वे के काम मे लगाया जाएगा. वहीं इन सबकी रिपोर्ट एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय को भेजी जाएगी. डीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर औघोगिक नगरी में मकान और जमीन के नए सर्किल रेट लागू कर देंगे. ये नया सर्किल रेट अगस्त तक लागू हो सकता है.
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण पहले छह महीने या एक साल में अपनी जमीन आवंटन दरों में बदलाव करते है. लेकिन जिला प्रशासन ने 2019 से सर्किल रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. फिर कोरोना महामारी के चलते इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. जिसकी वजह से रियल स्टेट सेक्टर में मंदी चल रही है. यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सर्किल रेट बढ़ाने के लिए 2022-23 में भी सर्वे की तैयारी की गई थी. लेकिन उस वक्त भी इस पर कोई काम नहीं किया गया. किसान भी लंबे समय से खेती की जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.
कुछ जगहों में 15 से 20 फीसदी बढ़ेगा सर्किल रेट
जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों को सर्किल रेट और उसके बाजार मूल्य का सर्वे करने को कहा है. उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर जमीनों के बाजारी मूल्य का रिपोर्ट तैयार करना है. अगर यहां जमीन की कीमत के हिसाब से प्रस्ताव तैयार किया जाता है तो कई क्षेत्रों में सर्किल रेट 15 से 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा. जानकारी के मुताबिक सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर अंतिम फैसला जिला प्रशासन जुलाई 2024 तक कर सकता है. सर्किल रेट बढ़ने से एक ओर जहां सरकार के रजिस्ट्री विभाग का राजस्व बढ़ेगा तो वहीं जमीन खरीदारों की जेब पर भी बोझ पड़ेगा.